थाना खेरागढ़ में होली को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक

थाना खेरागढ़ में होली को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल ने क्षेत्रवासियों से होली शांति और सौहार्द से मनाने और खेलने की अपील की।थाना प्रभारी ने कहा कि त्यौहार वाले दिन अगर कोई भी व्यक्ति नशे में बाइक चलाते हुए मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। क्षेत्र में तीव्र ध्वनि वाले डीजे बजाने, नौटंकी और दंगल आयोजित नहीं किया जाएगा। जितेंद्र सिंह ने बताया कि होली दहन वाले स्थान पर कुछ लोगों के द्वारा मिट्टी डालकर उस स्थान पर कब्जा कर लिया था जिसे पुलिस ने मिट्टी को हटवाकर कब्जा मुक्त करा दिया है। इस दौरान महेश गर्ग, भूरा मिर्जा, बनिया प्रधान, उत्तम चंद, अमित वर्मा, सुनील व अन्य सभासद और पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।