पीएम स्वनिधि योजना अन्तर्गत संचालित होगा 45 दिवसीय विशेष अभियान -

बहराइच - प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेन्डर आत्मनिर्भर निधि योजानान्तर्गत 30 अप्रैल, 2022 तक 45 दिवसीय विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बैंक प्रतिनिधियों के अनुपस्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र ने बैंक प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए निर्देश दिया है कि इस सम्बन्ध में 15 मार्च 2022 को आयोजित बैठक में उपस्थित न होने वाले बैंक प्रतिनिधियों के खिलाफ उनके बैंको को अवगत कराते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायेगी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेगा कैम्प का व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शासन की मंशानुसार कैम्प का सफल आयोजन किया जाय। जिससे अधिक से अधिक लक्षित वर्ग को योजना से लाभान्वित किया जा सके। बैठक के दौरान बताया गया कि अभियान अन्तर्गत 15, 24 व 25 मार्च 2022 को दो दिवसीय विशेष मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। योजना अन्तर्गत सड़क किनारे दुकान लगाकर सब्जी,मिट्टी के बर्तन, खिलौने,चाट,गोलगप्पे व ठेले लगाकर सामान बेचने वाले लोगो को 10 हजार व 20 हजार रूपये का ऋण बैंको द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जिन लाभार्थियो द्वारा प्रथम ऋण 10 हजार रूपये का लाभ लिया गया हैं, और ऋण जमा कर दिया है, उन्हें ही द्वितीय ऋण 20 हजार रूपये का लाभ दिया जायेगा।
पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों एवं उनके परिवार के सदस्यों की एक प्रोफाइल तैयार की जायेगी और डाटा के आधार पर उन्हें अलग-अलग पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जनधन योजना, रजिस्ट्रेशन अण्डर बीओसीडब्ल्यू, पीएम श्रमयोगी मानधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना की सुविधा भी मुहैया कराई जायेगी। इन योजनाओ से लाभार्थियों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तथा उनके आय का जरिया भी बढ़ेगा। योजना अन्तर्गत समस्त नगर निकायों के पथ विक्रेताओं को लाभ दिया जायेगा। योजना अन्तर्गत जनपद के 5571 स्ट्रीट वेन्डरों को 10 हजार और 18 स्ट्रीट वेन्डरो को को 20 हजार रूपये तक का ऋण रोजगार स्थापित करने के लिये दिया गया हैं।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस.के.सिंह,जिला पूर्ति अधिकारी अन्नत प्रताप सिंह,परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह,सहायक श्रम आयुक्त सिद्धार्थ मोदयानी,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच दुर्गेश त्रिपाठी,नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।