KBC Fraud Case: अमिताभ बच्चन की फोटो लगाकर केबीसी फ्रॉड, 922 लोगों से ठगे 87 करोड़ रुपये

  • मुंबई में कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर साइबर फ्रॉड
  • अमिताभ बच्चन की फोटो लगाकर ठगे 87 करोड़ रुपए
  • साइबर सेल पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

Mumbai KBC Fraud:मुंबई से हाल ही में ढेर सारी साइबर क्राइम की घटनाएं सामने आई हैं। इनमें अपराधी लोगों को लालच देकर उनसे पैसों की ठगी करते हैं। हाल ही में एक घटना बांद्रा कुर्ला काम्प्लेक्स की है। थाने में शिकायत दर्ज की गई है जिसमें कहा गया है कि ऑनलाइन लाटरी में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर कई लोगों को ठगा गया है। लोगों ने इसमें अपनी पूरी पूंजी लगा दी लेकिन उन्हें पैसे वापस ना मिलने पर ठगी का अहसास हुआ।मुंबई के साइबर क्राइम सेल ने सिटी में ऑनलाइन लाटरी का जाल तैयार होने की जानकारी दी है और अपरिचित के खिलाफ केस दर्ज किए गए।

जानकारी के मुताबिक ठगों ने गेम शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर लोगों से ठगी की है। साइबर क्राइम से जुड़े इस ऑनलाइन लाटरीका जाल बिछाने वाले लोग ज्यादा पैसा कमाने की लालसा रखने वालों की जानकारी बटोरते हैं। उन्हें ऑनलाइन लाटरी के जरिये एक अमिताभ बच्चन रिकार्डेड वाली वीडियो भेजकर लाटरी जीतने का लालच देते हैं। फिर कुछ जरूरी कागजी कार्रवाइयों के लिए खर्चे के नाम पर ओटीपी मंगवाते हैं और बैंकों से पैसे निकालकर गायब हो जाते हैं।