कस्बे में बैंड बाजों से निकलेगी कल श्याम निशान यात्रा


कस्बा खेरागढ़ में रविवार को द्वितीय फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। कार्यक्रम अग्रवाल भवन पर होगा, जिसमें श्याम भजन संध्या के लिए दूर दूर से महिला और पुरुष गायक कलाकार शिरकत करेंगे और श्रोताओं के सामने अपनी प्रस्तुति देंगे।

कस्बे में बैंड बाजों से निकलेगी श्याम निशान यात्रा

रविवार सुबह नौ बजे से कस्बे में बैंड बाजों के साथ धूमधाम से श्याम निशान यात्रा निकाली जाएगी, जिसका समापन अग्रवाल भवन पर होगा। रात्रि में श्याम भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसका शुभारंभ शाम सात बजे से होगा। यह सभी कार्यक्रम श्याम सेवा समिति के बैनर तले आयोजित होंगे। भजन संध्या कार्यक्रम में श्रोताओं के सामने राया वाले भजन गायक बंटू शर्मा, आगरा वाले भजन कर्ता राजानंद और हाथरस की महिला कलाकार भजन गायिका अदिति पाराशर गुप्ता प्रस्तुति देंगी। जिसको लेकर श्याम सेवा समिति के कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं।