विद्यार्थियों को मेहनत के साथ आगे बढ़ने का संदेश, मंडावर के ढाक का चौड़ा में वार्षिकोत्सव आयोजित

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 10 मार्च राजसमंद जिले के भीम तहसील के ग्राम पंचायत मण्डावर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय ढाक का चौड़ा में प्रतिभा सम्मान, समुदाय मैत्री, प्रतिभा प्रदर्शन, भामाशाह सम्मान, विदाई समारोह, पुरुस्कार वितरण सहित वार्षिकोत्सव स्थानीय मण्डावर सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के मुख्य आथित्य, एसएमसी अध्यक्ष धूल सिंह की अध्यक्षता व पीईईओ संगीता मीना, प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, वार्डपंच चुन्नासिंह के सानिध्य में आयोजित हुआ।
सरपंच प्यारी कुमारी चौहान ने विद्यार्थियों को कठिन मेहनत के साथ नियमत स्कूल आने, पढ़ाई करने की बात कही। अभिभावकों से निवेदन किया कि अपने बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर ध्यान देवे। इस अवसर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थी सारिका नागर व विक्रम सिंह सहित विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्थानीय विद्यालय की अध्यापिका बंटी कुमारी सालवी द्वारा विद्यालय में सरस्वती मंदिर बनाने व प्रभु सिंह द्वारा चेयर भेंट करने पर अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर चिम्मन सिंह, किशोर सिंह, राजूराम, जालम सिंह, अध्यापक शम्भू सिंह, राजेश शर्मा, माणक चंद, गौरू लाल मीना, प्रकाश राम, गोपाल सिंह आदि उपस्तिथ थे। संचालन सुल्तान सिंह ने किया।