अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव में धूमधाम से मनाया गया

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव फतेहपुर द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

सम्मानित की गई जिले की 6 महिला किसान

कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार मे 100 से अधिक महिलाओ की उपस्थिती मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा अग्रवाल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रही । विभिन्न क्षेत्रो मे उत्कृष्ठ कार्य करने हेतु 6 महिलाओ श्रीमती अर्चना को टीम मोटीवेटर , माधुरी को दुग्ध उत्पादन,शिवानी को औषधीय खेती व सुगन्धित तेल निर्माण में, उर्मिला को मधुमक्खी पालन , रेनू को मशरुम उत्पादन , गीता देवी को जैविक सब्जी उत्पादन में अच्छा काम करने के लिए सम्मानित किया गया । डा० अलका कटियार,कार्यक्रम सहायक गृह विज्ञान को महिला किसानों के लिए उल्लेखनीय योगदान के लिये सम्मानित किया गया।डा० साधना वैश वरिष्ठ गृह बैज्ञानिक एवं कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम के उददेश्य व महिलाओ के अधिकार पर वार्ता की ।सभी वैज्ञानिकों ने महिलाओ के अधिकार, सशक्तीकरण एवं कृषि विकास मे योगदान पर विषयवार जानकारी दी। सभी उपस्थित महिलाओ को प्रक्षेत्र भ्रमण कराया गया । जिसमें उन्होंने पोषण वाटिका, टेरेस गार्डन, औषधीय खेती, सगन्ध वाटिका के साथ मधुमक्खी पालन के कार्यों को देखा। वहीं डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने महिला किसानों को उनके अच्छे कार्यों के लिए उत्साहित करते हुए कृषि समेत अन्य कामों में अग्रणी भूमिका निभाने की बात कही।डा० अलका कटियार गृह वैज्ञानिक ने कार्यक्रम संचालन किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन डा०साधना वैश ने किया।