एसएसबी 59 वीं वाहिनी द्वारा घुमनाभारू में आयोजित हुआ नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे जिला अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी

बहराइच - मिहींपुरवा सशस्त्र सीमा बल 59 वीं वाहिनी द्वारा नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम आयोजित किया गया | गृह मंत्रालय निधि के तहत वाहिनी के कार्य क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को नि:शुल्क वितरित की गई खेल सामग्री तथा मानव चिकित्सा शिविर व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । सोमवार को घुमनाभारु गाव में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान नागरिक कार्यवाही कार्यक्रम के अंतर्गत 59 वीं वाहिनी एसएसबी द्वारा भारत नेपाल सीमा पर बसे सीमावर्ती गांवों के युवाओं को निःशुल्क खेल-कूद सामग्री क्रिकेट किट, फूटबाल किट, वालीबाल किट और कैरम बोर्ड का वितरण किया गया | जिसमे 59 वाहिनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले 32 सीमावर्ती गाव के युवाओं की टीमो को लाभान्वित किया गया | संतोष कुमार निमोरिया, उप -कमांडेंट 59 वी वहिनी ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक केशव चौधरी का एसएसबी अधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया | मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | सांस्कृतिक कार्यक्रम की मुख्य थीम देश की हिफाजत देश की सुरक्षा के तहत बेटी बचाओं, देशभक्ति, नशा मुक्ति, एक भारत श्रेष्ट भारत पर विभिन्न गीत, लोक-गीत, नृत्य व बृद्धो की समस्या पर नुक्कड़ नाटक सीमावर्ती क्षेत्रो के विभिन्न स्कूलो के छात्र/छात्राओं तथा एनसीसी कैडेटों के द्वारा ड्रिल, नृत्य की मनमोहक व रोचक प्रस्तुतिया दी गई | तत्पश्चात एस एस बी. के अत्यंत प्रशिक्षित श्वान दस्ते में शामिल कैफी, मिचू व लीज श्वानो ने हैरतअंगेज कारनामे व योग द्वारा दर्शको का भरपूर मनोरंजन किया | कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सीमा पर सुरक्षा के साथ साथ एसएसबी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों मे चलाये जा रहे कार्यक्रमों की भूरी-भूरी प्रसंशा की । जिलाधिकारी ने शीर्षासन करने वाले ग्रामीण बालको को नगद पुरस्कार भी दिए।एसएसबी 59 वी वाहिनी उप कमांडेंट संतोष कुमार निमोरिया ने बताया कि एसएसबी का मुख्य उद्देश्य सीमा क्षेत्र में रह रहे लोगो के बीच सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व की भावना पैदा करना है । इसी क्रम में निरीक्षक भानु प्रताप सिंह एवं उप-निरीक्षक महिला मोनिका द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के छात्रों को पुलिस फोर्स में भर्ती होने के लिए निर्धारित प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया।एसएसबी के उप कमांडेंट चिकित्सक डा. अजित के द्वारा पुरूष 111 , महिला 34 व बच्चे 17 कुल 162 का चिकित्सीय जांच व इलाज कर नि:शुल्क दवाई वितरण की गई। सहायक कमांडेंट पशु चिकित्सक डा .विकास कुमार सिंह के द्वारा सीमावर्ती गावं के 111 ग्रामीण के 471 पशुओ की जाँच कर नि:शुल्क दवाई वितरण की गई I इस शिविर आयोजन के तहत सीमावर्ती गाँव, घूमनाभारु, कौवाभारी व चितलहवा के ग्रामीण लाभान्वित हुए । इस अवसर पर मिथुन सरकार, सहायक कमांडेंट, निरीक्षक बी.के.जायसवाल, निरीक्षक राजपाल, निरीक्षक आरिफ जामा खान , निरीक्षक दीपक कुमार राजेश्वरी, निरीक्षक भानु प्रताप सिंह , जे एस एकेडमी के प्रबंधक प्रियेश कुमार मौर्य, राम सागर इंटर कॉलेज के विकास सिंह, प्रधान मनोज गौड़, प्रधान विनोद कुमार, शिक्षक राजकुमार यादव, विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सहित सभी अधीनस्थ अधिकारी काफी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिक व सीमावर्ती गांवों के युवा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।