घर के सामने से मासूम को उठा ले गया भेड़िया, ग्रामीणों की बहादुरी से बची जान ।

बहराइच। जनपद बहराइच के तहसील कैसरगंज क्षेत्र के मंझरा तौकली इलाके में भेड़ियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार दोपहर को एक भेड़िया घर के सामने खेल रहे मासूम को उठा ले गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने बहादुरी दिखाते हुए लाठी-डंडों के साथ भेड़िए का पीछा किया, जिसके बाद उसने बच्चे को खेत में छोड़कर भाग निकला। घायल मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खेत में छोड़कर भागा भेड़िया

जानकारी के मुताबिक, बाबा बंगला ग्राम निवासी शोभाराम का चार वर्षीय बेटा घर के सामने खेल रहा था। तभी करीब 12 बजे अचानक भेड़िया बच्चे को दबोचकर खेत की ओर भागा। परिजनों के शोर मचाने पर सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर दौड़े। ग्रामीणों की सक्रियता से बच्चा बच तो गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल हो गया।अस्पताल में भर्ती, हालत नाज़ुक ग्रामीणों ने घायल मासूम को निजी वाहन से कैसरगंज स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

ग्रामीणों में दहशत और नाराज़गी

लगातार हो रहे हमलों से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग जंगली जानवरों को पकड़ने में लापरवाही बरत रहा है। वहीं घायलों को समय पर एंबुलेंस न मिलने की समस्या को लेकर भी लोगों ने नाराज़गी जताई है।