महाशिवरात्रि के अवसर पर हंगर फ्री के द्वारा स्टेशन के पास भंडारे का आयोजन किया गया।

बिलासपुर:-शिव रात्रि के शुभ अवसर पर मिशन कोई न सोएं भूखा के ध्येय से गठित सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा रेलवे स्टेशन पर भंडारे का आयोजन किया गया,प्रतिवर्ष की परम्परानुसार सर्वप्रथम जय भोलेनाथ,बोल बम की करतल ध्वनि के साथ महाकाल को पुष्प अर्पित किया,ततपश्चात हंगर फ्री संस्था द्वारा स्टेशन के पास भंडारे का आयोजन कीया,जिसमें श्रद्धालुओं को प्रसादी वितरण किया गया, संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने इस पावन पर्व पर आयोजित बृहद भंडारे हेतु विशेष सहयोग के लिए वरिष्ठ सहयोगी ए के सोनी , युवा समाज सेवी चंदर मंगतानी , संगम सोनी , रोमेश साहू , विकास �सुल्तानिया, नंदलाल लाहोरानी, मनोज सरवानी, लक्की घई, माधव मजूमदार व राजेश खरे तथा रेखा आहूजा के प्रति आभार व्यक्त किया।