बरेली रोहिलखंड के संस्थापक डॉ केशव अग्रवाल पर जानलेवा हमला हुआ जिसमें तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है व गिरफ्तारी के दौरान पूछताछ में एक भारी खुलासा ही हुआ है

अभियुक्त अनीश उर्फ आनिस अली उपरोक्त� ने पूछने पर बताया कि उसके परिवार की करीब साडे 5 बीघा कृषि भूमि पैतृक संपत्ति रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज से मिली हुई।। यह जमीन इसके परिजनों द्वारा वर्ष 2017 में केशव कुमार अग्रवाल को विक्रय कर दी गई थी। किसी अन्य से भी इस जमीन का एग्रीमेंट कर दिया गया था। इस पर केशव कुमार अग्रवाल पक्ष द्वारा अनीश उर्फ़ आनीश के परिजनों के विरुद्ध थाना कोतवाली में वर्ष 2017 में 420 ई आईपीसी का मुकदमा लिखा दिया गया था। तथा दोनों पक्षों के बीच जमीन के स्वामित्व को लेकर सिविल न्यायालय में मुकदमे बाजी शुरू हो गई ।इसी बीच बस 2019 में केशव कुमार अग्रवाल पक्ष द्वारा थाना बारादरी बरेली पर उक्त अनीश उर्फ आने शादी के विरुद्ध मारपीट दीवार की तोड़फोड़ व अवैध धन की मांग के संबंध में एक अभियोग पंजीकृत कराया गया जिसमें उक्त अनीश उर्फ़ आनीश� �जेल गया था। वादी पक्ष का यह कहना है कि उनके द्वारा अनीश� के परिजनों से नियम अनुसार जमीन को किया गया है। किंतु इसके बावजूद भी अनीश आदि द्वारा उनके समय-समय पर और धन की मांग की जाती है । वादी पक्ष द्वारा इनकी आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए समय-समय पर इनकी आर्थिक सहायता भी की गई है। किंतु अभियुक्त अनीश उर्फ आने द्वारा इस सहायता को गलत रुपए में लिया गया और वादी पक्ष पर और अधिक धन देने का दबाव बनाने लगा व्यक्त कुछ महाशय अनीश उर्फ़ आने से सब कुमार अग्रवाल के पास और पैसे देने के लिए अक्सर चक्कर लगा रहा था केशव कुमार अग्रवाल द्वारा और अधिक रुपए देने से इनकार कर दिया गया तो अभियुक्त अनीश उर्फ अनीस अली का गहरा दोस्त है इन दोनों ने इस काम के लिए अभियुक्त आकाश ठाकुर वल्लकी लबेड़ा को ₹100000 देने का लालच दिया तथा एडवांस के रुपए में दोनों को 10 ₹10 हजार रूपए� दिए। इसी प्लान के तहत इन अभियुक्तों द्वारा केशव कुमार अग्रवाल के केस लता हॉस्पिटल से अपने घर रामपुर गार्डन आने-जाने के समय की कई दिनों तक रैकी की गई। योजना के अनुसार दिनांक 26,2,2022की शाम के समय केशव कुमार अग्रवाल के केशलाता हॉस्पिटल से निकलने पर अभियुक्त आकाश ठाकुर एवं लक्की लभेडा द्वारा पैशन प्रो मोटरसाइकिल से इनकी गाड़ी का पीछा किया गया तथा गुड लाइफ हॉस्पिटल से गाड़ी आगे निकलने पर मोटरसाइकिल बराबर में लगाकर गाड़ी के ऊपर फायर किया गया जिससे केशव कुमार अग्रवाल जख्मी हो गए। घटना के समय अभियुक्त लकी लबेड़ा द्वारा मोटरसाइकिल चलाई गई। थी अभी आकाश ठाकुर द्वारा तमंचे से फायर किया गया था। इसके बाद यह लोग तेजी से मौके से फरार हो गए।।