समाजसेवी संस्था बढ़ते कदम द्वारा जिना इसी का नाम हैं कार्यक्रम का आयोजन

रायपुर:-बढ़ते कदम संस्था के मीडिया प्रभारी राजू झामनानी, उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश मध्यानी एव्ं प्रवक्ता गौरव नागदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बुजुर्गों के एकाकीपन को दूर करने के लिए संस्था बढ़ते कदम का नया प्रयास जीना इसी का नाम है (डे बोर्डिंग)संस्था के अपने आनंद आश्रम में शुरू किया गया है।
इसी कड़ी में इस रविवार दिनाक 27 फरवरी 2022 को दोपहर 12 बजे से लाफ्टर क्लब नगर घड़ी चौक द्वारा लाफ्टर शो कार्यक्रम का आयोजन बढ़ते कदम आंनद आश्रम में किया जा रहा है। दोपहर भोजन एवम चाय के बाद शाम 4 बजे तक शहर के बुजुर्ग सादर कार्यक्रम में आमंत्रित है।

संस्था के अध्यक्ष धनेश मटलानी, पूर्व अध्यक्ष नंदलाल मुलवानी, प्रभारी सुनील नारवानी एव्ं मनोज लछ्वानी ने बताया कि बुज़ुर्गो के लिये इनडोर गेम्स (कैरम,लूडो,शतरंज,चेनिस चेकर) संगोष्ठी, कराओके, संगीत सभा, के अलावा अन्य मनोरंजक कार्यक्रम ज्ञात हो यह कार्यक्रम प्रतिमाह दूसरे और चौथे रविवार को आयोजित किया जाएगा आप सभी गणमान्य नागरिकों से भी निवेदन है कि बुज़ुर्गो के अपने खुद के इस कार्यक्रम में उनके एकाकीपन को दूर करने एवम आपकी अपनी संस्था बढ़ते कदम के सेवादारियो के उत्साह वर्धन के लिए जरूर पधारे।