देवप्रसाद साहू ( मण्डल ) ने आदर्श ग्राम पंचायत टेमरी से सरपंच चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

रायपुर। त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में आदर्श ग्राम टेमरी से सरपंच पद हेतु देवप्रसाद साहू (मण्डल) ने ग्राम के समस्त देवी-देवताओं व ग्रामवाशियो से आशीर्वाद प्राप्त कर नामांकन दाखिल किया।

देवप्रसाद साहू (मण्डल)ने अपने ग्रामवाशियो के साथ नामांकन फॉर्म जमा किया और तत्पश्चात जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में उन्हें युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। नामांकन रैली में शामिल समस्त ग्रामवाशियो ने विजयी गुलाल लगा कर जीत की अग्रिम बधाई शुभकामनाए दिये

मीडिया से बातचीत में देवप्रसाद साहू ने कहा कि वे जनसेवा के उद्देश्य से चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनका संकल्प है कि वे अपने अनुभव और प्रतिबद्धता से ग्राम टेमरी में विकास लाएंगे। उनका मुख्य उद्देश्य ग्रामवाशियो की समस्याओं को समझकर उनका समाधान करना है गांव का विकास करना। वे समाज के हर वर्ग के लिए काम करने का वचन देते हैं और जनता से अपील करते हैं कि वे उन्हें अपना आशीर्वाद और समर्थन दें।

देवप्रसाद साहू (मण्डल) की चुनावी रणनीति और गाँव में बढ़ते जनसंपर्क को देखकर यह प्रतीत होता है कि वे आगामी चुनाव में एक मजबूत चुनौती प्रस्तुत करेंगे।