अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उर्रा में निकाली मतदाता जागरूकता रैली -

- मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कसी कमर -


बहराइच - मिहींपुरवा विधानसभा का सामान्य निर्वाचन मतदान 27 फरवरी को जनपद बहराइच में होना है। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को मतदान का महत्व बताकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं। गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उर्रा नगर इकाई के द्वारा उर्रा बाजार में मतदान कराने को लेकर जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। जिसमें छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की। छात्रों ने नारेबाजी करते हुए लोगों को जागरुक किया दादा-दादी जाना है वोट डाल कर आना है। घर घर जाएंगे शत-प्रतिशत मतदान कर आएंगे। विद्यार्थी परिषद ने ठाना है बहराइच में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। अभाविप विभाग संगठन मंत्री हरिदेव ने कहा लोकतंत्र का महापर्व 5 वर्ष में एक बार अपने अधिकारों के प्रति सजग रहकर अपनी भागीदारी निभाने का मौका मिलता है। जिसमें समाज के समस्त मतदाताओं को इसमें सहभागिता निभानी चाहिए विद्यार्थी परिषद "नोटा को न" (SayNoToNota) एवं "मेरा मत मेरे आवाज" अभियान के माध्यम से वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए छात्रों ने गांव-गांव जाकर लोगों से मतदान करने की अपील की। नगर मंत्री आशीष मौर्य ने कहा विद्यार्थी परिषद हमेशा समाजिक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेता है। लोकतंत्र के महापर्व में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सभी घरों में जा जाकर अधिक से अधिक मतदान कराने के लिए प्रयास कर रहे हैं। मयंक जायसवाल,अविनाश मौर्य, पवन सोनी,शिव पूजन,राकेश आर्य,शकील, दिलीप,शेषकार,हामिद, रूपेंद्र,राजू,सूरज सहित काफी संख्या में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।