डिजिटल बैंकिंग सेवा आज आज की मांग प्यारी कुमारी रावत

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 21 फरवरी जिले के भीमपंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडावर में बैंक ऑफ बड़ौदा और ग्राम पंचायत मंडावर के संयुक्त तत्वाधान में बैंक सहायता कैंप का आयोजन सरपंच प्यारी कुमारी चौहान व बैंक ऑफ बड़ौदा मैनेजर आशुतोष मालावत के सानिध्य में किया गया । बीसी कबीर सिंह, दिनेशसिंह व रामसिंह भी मौजूद रहे।
इस दौरान सरपंच प्यारी कुमारी ने बताया कि आज का युग डिजिटल युग है और डिजिटल क्रांति चल रही है। जिससे बैंकिंग के साथ अन्य कार्य डिजिटल रूप से हो रहे है। बैंक मैनेजर आशुतोष मालावत ने बैंक खाता के लाभ, मोबाइल बैंकिंग के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए ग्रामवासियों को बैंकिंग से जुड़ने की बात की। इस अवसर पर उप सरपंच सुभाष सिंह, जसवंत सिंह मण्डावर, राजेन्द्र लौहार, बाबू सिंह, ओम प्रकाश भाट, संगीता देवी, लीला देवी, शैलेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, तेजाराम सालवी, राजेन्द्र सिंह महागुरु, गणपत सिंह आदि मौजूद थे।