सेवा एक नई पहल के  सहयोग से एक मासूम को मिली चिकित्सा सुविधा

बिलासपुर:-सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल विगत चार वर्षो वर्षो से जनहितार्थ चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमें जरुरत मंद लोगो को हॉस्पिटल उपकरण जैसे हॉस्पिटल बेड , व्हील चेयर , कमोड चेयर , ऑक्सिजन सिलेंडर व कंस्ट्रेटर मशीन प्रमुख है इन्ही अनवरत सेवाओं को देखते हुए शिव टाकीज चौक निवासी युवा आचार्य संकल्प शुक्ला ने संस्था से एक ऐसे बालक की चिकित्सा सेवा हेतु निवेदन किया जिसके माता पिता आर्थिक रूप बहुत कमजोर थे और चिकित्सा के अभाव में बच्चें की हालात बिगड़ती जा रही थी संस्था की संयोजिका रेखा आहूजा जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बच्चे के इलाज के लिए तत्पर हुई और उनके आग्रह पर वेयर हाउस रोड स्थित शिशु हॉस्पिटल उदय के होनहार डा अभिनव साहू जी ने आईसीयू में एडमिट इस बच्चे के लिए बहुत रियायत कर बेहतर सुविधा और इलाज की व्यवस्था की डा साहब की संवेदनशीलता से कल तक आईसीयू में एडमिट बच्चा अब अपने घर पर सकुशल अठखेलियां कर रहा है इस नेक कार्य में आर्ट ऑफ लिविंग के स्टेट को आर्डिनेटर प्रीतपाल सिंह ,ओजोन फार्मा बिलासपुर के रिजनल मैनेजर संतोष भारती का दवा आदि उपलब्ध करवाने में मुक्तहस्त सहयोग रहा।