महिलाओं ने बेकार पड़ी हुई शराब की बोतलों पर बनाए सुंदर आर्ट, महिलाओं ने नशा मुक्त जीवन के साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बेकार शराब की बोतल पर की कलाकारीकारी

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 8 फरवरी आपने कभी सोचा भी नहीं होगा की बेकार पड़ी बीयर और एनर्जी ड्रिंक्स की बोतल से कोई भी आर्ट कर उसे उपयोगी बना सकता है। अक्सर लोग शराब की बोतल को कबाड़ में बेंच देते हैं या कहीं फेंक दते हैं लेकिन देवगढ़ की महिलाओ ने इन्ही बोतलों को रीसायकल कर इन पर कलाकारी कर इन्हें सुन्दर बना दिया । देवगढ़ में आयोजित युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरु युवा केंद्र के करियर महिला मंडल द्वारा बुनियादी शिक्षा पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट पर 90 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में देवगढ़ और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो की 25 महिलाये भाग ले रही है । मंडल संस्थापक भावना पालीवाल ने बताया की अगर नज़रिया सकारात्मक हो तो नकारात्मक सोच को भी बदला जा सकता है। इस बोटल आर्ट के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का सन्देश देना है की अगर आज हमने अपने आपको और आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण का महत्व नहीं समझाया तो एक दिन कचरे के ढेर में हम सब दबे होंगे । महिलाओ ने नशा मुक्त जीवन के साथ पर्यावरण संरक्षण का सन्देश भी देते हुए इसे आर्ट का रूप दे दिया है । सामाजिक कार्यकर्ता पालीवाल द्वारा जिले के उच्चाधिकारियों जिला कलक्टर नीलाभ सक्सेना, अति जिला कलक्टर कुशल कुमार कोठारी, सीईओ उत्त्साह चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवलाल बैरवा, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक रश्मि कौशिक, नेहरु युवा केंद्र राजसमन्द के जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया लेखाकार हनवंत सिंह को बोटल आर्ट प्रदान किये ।

*5 दिन में किया बोटल आर्ट को पूरा*
महिलाओ द्वारा शराब की सभी बेकार पड़ी बोटल को एक जगह एकत्रित किया गया और प्रशिक्षण के दोरान सिखाई गई सभी कलात्मक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इन सभी बोटल पर आर्ट किया गया मास्टर ट्रेनर अवंतिका आचार्य और भावना सुखवाल ने बताया की हमें सिर्फ समाज को एक सन्देश देना है महिलाये किसी भी कार्य में पीछे नहीं है वो स्वयं आत्मनिर्भर बन पूरी उर्जा के साथ नवाचार कर सकती है और बोटल आर्ट का उद्देश्य सामाजिक बुराई नशे के खिलाफ एक सन्देश देना है ।

बुनियादी शिक्षा पर आधारित कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं के व्यावसायिक कौशलों का उन्नयन तथा समाज में उनके आत्म सम्मान को बढ़ाना देवगढ़ की महिलाओ द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज को सकारात्मक सन्देश दिया जा रहा है

*पवन घोसलिया*
*जिला युवा अधिकारी राजसमन्द*