दम तोड़ता नजर आ रहा गड्ढा मुक्त सड़क अभियान,थाने जाने वाली सड़क ही जर्जर

पूरनपुर/पीलीभीत।सावधानी हटी दुर्घटना घटी यह स्लोगन इन दिनों थाना सेहरामऊ उत्त्तरी गाँव के मुख्य मार्ग पर सटीक बैठता है।मुख्य सड़क के जर्जर होने से राहगीरों का चलना काफी दुश्वार हो गया है।जर्जर सड़कों पर राहगीरों के चोटिल हो जाने की आंशका बनी रहती है।विगत कई वर्षों से सड़क गड्ढे में है या गड्ढे में सड़क वाहन चालकों को पता ही नहीं चलता है।इस कारण यूपी सरकार की गड्ढामुक्त सड़क योजना दम तोड़ती नजर आ रही है।

सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है। जिसमे पानी भर जाने से थाने फरियाद लेकर आने जाने वालों का निकलना मुश्किल हो गया है।
जोगराजपुर से सेहरामऊ गाँव होते हुए सेहरामऊ थाने जाने वाली सड़क गांव में काफी जर्जर है। सड़क पूरी तरह से टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। बारिश के मौसम में सड़क पर भारी मात्रा में जलभराव हो गया है।जिससे सड़क पर कीचड़ का अंबार लगा हुआ है।सड़क पर बड़े बड़े गड्ढों में पानी भर जाने से थाने जाने वाले फरियादियों का व सड़क से गुजरने वाले राहगीरों को भारी समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है।लेकिन जिम्मेदार इस पर कोई ध्यान नही दे रहे है। इसी सड़क से जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का थाना जाने के लिए आना जाना लगा रहता है।