बारिश,ओले और तेज हवाओं से जन जीवन हुआ अस्त व्यस्त

पूरनपुर/पीलीभीत।आज सुबह से हो रही बारिश और तेज हवाओं के साथ ओले गिरने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।वारिश के साथ अचानक गिरे ओलों ने शीतलहर में बृद्धि कर दी। एक तरफ बारिश और तेज हवाओं ने जहां ठंड में बढ़ोतरी की और तापमान में गिरावट देखी गई वहीं सुबह से हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया। गुरुवार सुबह लगभग 8:00 बजे से शुरू होकर रुक रुक कर पूरे दिन बारिश होती रही जिससे ठंड बढ़ गई और तापमान में भारी गिरावट आ गई। बारिश होने से शीत लहर चली और सड़कों पर चहल-पहल भी कम दिखाई दी। बारिश होने से किसान खासे परेशान हैं किसानों का कहना है कि बारिश से उनकी गेहूं व सरसों की फसल बर्बाद हो जाएगी। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है बारिश से जहां ठंड बढ़ गई है वही काम धंधे भी चौपट हो गए। बारिश होने के कारण दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वाले मजदूर अपने काम पर नहीं जा सके और घर में कैद होकर रह गए। बारिश के साथ ओले गिरने से किसान काफी परेशान नजर आए उनका कहना था कि ओले गिरने से सरसों मटर मसूर आदि फसलों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।