गौ सेवकों ने बचा ली 26 भैंस भैंसों की जान पकड़ कर पुलिस को सौंपा एक बार भी किया सराहनीय कार्य

प्रतापपुर :--सुरजपुर जिले के मवेशी तरस्कर अभी भी सक्रिय है छत्तीसगढ़ शासन और प्रशासन के द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा पशु तस्करी पर लगाम कब लगाएगी परंतु अधिकारियों की मिलीभगत से गौ तस्करों के द्वारा सूरजपुर जिला से उत्तर प्रदेश कटिंग के लिए पार किया जा रहा है किसी काम को लेकर गांव तक सेवकों द्वारा अंबिकापुर जाने के दौरान रेवटी में खड़ी ट्रक में आवाज आ रही थी और गौ सेवकों के द्वारा देखा गया तो उसमें भैंस और भैंसा लगे हुए थे ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया था और उत्तर प्रदेश भेजा जा रहा है यह पशु अन्य थाना चौकी पार करके आ चुके हैं चौकी रेवटी में गौ सेवको के द्वारा एक ट्रक लाकर करवाई कराया गया जिसमें 26 भैंस और भैंसा शामिल है रेवटी चौकी प्रभारी के द्वारा ट्रक मे 26 भैंस और भैसे भरे है प्राथी विकाश श्रीवास की सुचना पर कार्यवाही की जा रही है । आशीष दुबे ,प्रिंस जायसवाल ,प्रियम दुबे ,मुकेश जायसवाल ,आलम चन्द ,अवधेश गुप्ता ,रिपु सुदन पटेल,विजय चौरसीया,शिवप्रसाद देवांगन,रमेश कुमार देवागन,देव पटेल,अकुर पटेल जगधारी,विनोद कुमार,विद्याचरण ,समाचरण ,कमलेश मार्को