गरीब तबके के परिवारों को कोट,स्वेटर वितरित किये

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 28 जनवरी गरीब तबके के परिवारों को कोट, स्वेटर, वितरण ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था द्वारा आज भीम तहसील के पीपली नगर में एक समारोह आयोजित कर जरूरतमंद निर्धन परिवारों को शीत प्रकोप सर्दी से बचाने हेतु ऊनी वस्त्र स्वेटर, इनर,कोट, आदि का वितरण ऑल इंडिया भैरव दरबार संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक संयोजक राजेंद्र कुमार सेठिया के मुख्य आतिथ्य अजीत कुमार महात्मा, शशि गिरी गोस्वामी, राजू सिंह रावत, के विशिष्ट आतिथ्य में संस्था के मुख्य लक्ष्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करने के संकल्प को अनवरत देवगढ़ तहसील एवं देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र सहित भीम तहसील में आगे बढ़ाते हुए 30 सदस्यों को कोट, स्वेटर, इनर ,सहित ऊनी वस्त्र वितरित किए गए संस्था द्वारा अब तक 786 निर्धन छात्र- छात्राओं एवं परिवारों को ऊनी वस्त्र एवं 551 छात्र -छात्राओं को स्कूल बैग एवं शिक्षण सामग्री एवं निर्धन परिवारों को 101 कंबल अब तक वितरित किए जा चुके हैं