विधायक रावत ने किया ऑक्सीजन प्लांट और सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण। सरकारी संसाधनों का आमजन को मिले शत प्रतिशत आउटपुट

भीम से दुर्गा प्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट
राजसमंद जनवरी 2022 गुरूवार को भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम को नई सौगात दी विधायक रावत ने प्रदेश की गहलोत सरकार द्वारा 70 लाख से भी अधिक की राशि से स्वीकृत ऑक्सीजन प्लांट एवं विधायक मद से स्वीकृत डिजिटल हाई टेक सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक रावत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मेरा एक एक मिनट, मेरा हर काम भीम देवगढ़ के आम नागरिक को समर्पित है। विधायक रावत ने मौजूद अधिकारियों को दो टूक कहा कि मेरा काम मै पूर्ण निष्ठा के साथ कर रहा हूँ। परन्तु इसका शत प्रतिशत आऊट पुट आपकी सकारात्मकता ही दे सकती है। विधायक रावत ने कहा कि मेरी वीजन स्पष्ट है कि कोई भी गरीब व्यक्ति सुविधाओ के अभाव में चिकित्सा के लिए कही नहीं भटके।
20 करोड़ की लागत से बनेगा चिकित्सालय का नवीन भवन
विधायक रावत ने कहा कि मेरे प्रयास है कि आपको एक अच्छा नवीन सुविधाओं युक्त भवन मिले। जिसकी जल्द ही आपको सौगात मिलेगी। विधायक रावत ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार की और से बजट की कोई कमी नहीं है। सरकार शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य जैसे मूल भूत सुविधाओं के विकास को लेकर समर्पित है। इसी का परिणाम आज आप देख रहे है कि तीन वर्ष पूर्व यहाँ से रोगी केवल रेफर होते थे। आज अन्य स्थानों से रेफर होकर यहाँ आ रहे है और यहाँ से पूर्ण स्वास्थ्य लाभ लेकर जा रहे है।
यह रहे मौजूद
इस दौरान एसडीओ उम्मेद सिंह बीसीएमओ डा समर्थ मीणा प्रभारी डा शान्ती लाल जीनगर पूर्व उप प्रधान भीकम चन्द कोठारी ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अमर सिंह भीम सरपंच यशोदा कँवर बली सरपंच निधि टांक बालातो कि गुआर सरपंच विमला खटीक हामेला की वेर सरपंच राकेश बुनकर डूंगा जी का गाँव सरपंच कंचन राठोड़ नारायण सिंह हरीश टांक किशोर चन्देल मेल नर्स द्वितीय राकेश जीनगर मनीष जोशी मेल नर्स प्रथम कुञ्ज बिहारी भाट फार्मासिस्ट नरेन्द्र जेलिया अमृत कुमार नगर कनिष्ठ विशेषज्ञ स्त्री डा कमल नयन डा ललित डांगी विनोद भाट डा महावीर फुलवारी पूर्व पसस ऋषिराज सिंह अशोक पोखरना बाबु लाल देरासरिया बाबू लाल कोठारी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।