किराना व्यवसाई ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
पत्नी दुकान में बैठने के लिए बोली पति मना करता रहा इसी बात को लेकर पति ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की वहीं एक अन्य युवक भी जहर खाकर अस्पताल में भर्ती है पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर निवासी विनोद गुप्ता भागवत जो कि संगम नगर मेन रोड तखतपुर में किराना दुकान संचालित करता है आज सुबह पत्नी और पति के बीच दुकान में बैठने को लेकर बहस हुई इसी बात को लेकर भागवत ने जहर खा लिया वही नंद कुमार धुरी पिता पंचराम धुरी चुलघट रोड 25 वर्ष भी इसी तरह के मामले में तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने मामले को जांच मे गया है