हाड़कपाऊ ठंड से काँपे कस्बावासी

*कंचौसी।औरैया*
पिछले कई दिन से मौसम मे हो रही गिरावट का असर कंचौसी व आसपास दिखाई दे रहा है तापमान आज सुबह से नीचे चला जाने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त है आसमान मे बादल छाने शीतलहर चलने धूप न निकलने से लोग घरो मे दुबने को बिबस है, आम दिनो की तरह बाजारो मे सन्नाटा पसरा है रेलवे स्टेशन पर आम दिनो की तरह चहल पहल नही दिखाई दे रही है ,तो आम छोटे दुकानदार सर्दी से बचाव के लिए कागज गत्ता एवम रबर जला कर अलाव के सहारे तापने को मजबूर है ,वही ग्रामीणो इलाको मे ठंड से हाल और भी खराब है जहा आम आदमी बचाव के लिए घास फूस से ताप कर गुजारा कर रहे है वही जानवर, आदि सर्दी से सहमे हुये है जिनके बचाव के लिए सरकारी सहायता अभी तक नही मिली है न ही ग्राम पंचायत व तहसील अधिकारियो द्वारा अलाव लगाये गये है यही हाल देहात जिले के हिस्से कंचौसी नगर पंचायत का है।