चरमुड़िया भोथली चौराहा दे रहा हादसों को निमंत्रण, तेज रफ्तार हाइवा,ट्रक की रफ्तार में नही लगाम?

कुरूद:-कुरूद से चरमुड़िया भोथली के लिए जब से नई सड़क का निर्माण हुआ है तब से चरमुड़िया भोथली चौराहा किसी बड़े हादसे को निमंत्रण देता दिख रहा है,मेघा,मन्दरौद से रेत भरकर तेज रफ्तार हाइवा के साथ इंडस्ट्रियल एरिया होने की वजह ट्रको और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही दिन रात बनी रहती हैं,कुछ महीनों पूर्व ही इसी सड़क के मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को अपने चपेट में ले लिया था जहां मोटरसाइकिल सवार के साथ पीछे बैठे की भी दर्दनाक मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों की मानें तो इसकी मुख्य वजह है कि यातायात संकेतक एवं स्पीड ब्रेकर का न होना है। इस कारण इन जगहों से गुजरते वाहन तेज गति से निकलते हैं। जिससे दुर्घटनाएं होने का खतरा लगातार बना हुआ रहता है। लोगों का कहना है कि वाहनों को नियंत्रित नहीं किया गया तो दुर्घटना दोबारा हो सकती है।
लोगों का कहना है कि भोथली और चरमुड़िया बस्ती सड़कों से सटी होने से इस मार्ग से बड़े-छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार हर मिनट में होती है। ऐसे में सड़को से स्कूली छात्र ग्रामीणजन निकलते हैं तो तीव्र गति से आने वाले वाहन चालक जल्दबाजी में रहते हैं। जिससे बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।स्थानीय लोगों ने तीव्र गति से चल रहे वाहनों की गति कम किए जाने को लेकर इन जगहों पर स्पीड ब्रेकर एवं संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है।