वरिष्ठ अधिवक्ता ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर भेंट की भगवतगीता

कासगंज। शनिवार को जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर से मुलाकात कर शहर व जनपद की समस्याओं पर चर्चा की।

मुलाकात के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्याओं के निराकरण में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को बताया कि वो समाज सेवी हैं, सत्य के साथ हैं और हमेशा पीड़ितों व मजलूमों की मदद को बिना किसी लोभ लालच के तत्पर रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा जब भी किसी गरीब, निर्दोष को सताया जाएगा तो वे उसके साथ खड़े होंगे।

जिलाधिकारी से प्रथम मुलाकात के अवसर पर अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैस ने उन्हें पवित्र ग्रंथ भगवतगीता भी भेंट की।