रेलवे सुरक्षा बल ने बरामद की सवा दो लाख रुपये की चांदी

कासगंज। रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में संदिग्ध अवस्था मे बैग लेकर घूम रहे व्यक्ति से लगभग सवा दो लाख रुपये की चांदी बरामद की है। बरामद चांदी के खरीद फरोख्त के कोई कागज न मिलने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बरामद चांदी को असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर कासगंज को सुपुर्द किया गया है।

रेलवे सुरक्षा बल कासगंज के पोस्ट कमांडर राम प्रताप सिंह ने बताया कि दिनाँक 2 जनबरी को गाड़ी संख्या 05389 कासगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर में कॉन्स्टेबल हरेंद्र कुमार तथा कॉन्स्टेबल आकाश द्वारा समय करीब रात्रि 9.20 पर एक संदिग्ध व्यक्ति रामनिवास वर्मा पुत्र बंशीधर वर्मा निवासी मोहल्ला नवाब न्यामत खां पश्चिम फर्रुखाबाद को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया जहां उपरोक्त व्यक्ति की बेग की तलाशी में चांदी की तीन सिल्ली तथा कुछ चांदी की कतरन जिसका कुल वजन करीब 3 किलो 350 ग्राम पाई गई। उक्त व्यक्ति के पास बरामद चांदी से संबंधित कोई भी कागजात मौजूद नहीं पाया गया, चांदी के संबंध में उसने बताया कि वह आगरा से खरीद कर लाया है लेकिन उसके पास कोई कागजात ना होने के कारण चांदी बरामद होने की सूचना वाणिज्य कर विभाग कासगंज दी गई।

सूचना प्राप्त होने पर सोमवार को असिस्टेंट कमिश्नर वाणिज्य कर कासगंज रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट कासगंज पर पहुंचे। जहां उपरोक्त व्यक्ति को बरामद चांदी समेत सहित वाणिज्य कर अधिकारी कासगंज को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द किया गया है।