नव वर्ष पर व्यापारियों ने कराया भंडारा

कानपुर (महेश प्रताप सिंह).कानपुर मे नव वर्ष 2022 के शुभ अवसर पर शनिवार को पनकी मंदिर प्रांगण में रामचन्द्र रोहित कुमार ज्वेलर्स द्वारा सब्जी पूड़ी का भंडारा कराया गया। मन्दिर में हनुमान जी दर्शन करने आये लाखों श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर रामचन्द्र वर्मा, रोहित वर्मा, कृष्ण प्रताप सिंह, रितेश वर्मा, रिषभ वर्मा, गुड्डू , विनोद, पन्ना वर्मा, अंकित, सौरभ, चरणसिंह (ठाकुर)आदि लोग मौजूद रहे।