डबल डोज के बाद भी कोरोना का संक्रमण

तखतपुर टेकचंद कारड़ा

नव वर्ष की शुरुआत में ही कोरोना ने तखतपुर में दस्तक दे दिया है, पांच ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। पहले दिन 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं। नगर में लोग सुबह से ही नए वर्ष के स्वागत और अपनी खुशियां मनाने में जुटे हुए थे तभी वार्ड दो में एक और 5 में 10 कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया ।नए वेरिएंट से जहां पहले से डरे हुए हैं वहीं नगर में ही कोरोना के 11 संक्रमित मिल जाने से और हड़कंप मच गया है। नगर के वार्ड क्रमांक 2 निवासी एक 55 वर्षीय किराना व्यवसाई तथा वार्ड 5 से दस लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हुए है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेस्ट कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेज दिया गया है। वही नगर में जैसे इसकी जानकारी मिली कि नए साल के पहले देने कोरोना विस्फोट हो गया है तो लोग सहमे सहमे से नजर आए। लोगों में फिर से एक बार दहशत व्याप्त हो गया है। एक बार फिर से तखतपुर नगर कोरोना की चपेट में आ गया है। लोग यदि शासन का गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगे तो फिर स्थिति विस्फोटक हो सकती है।इसलिए हम सभी मास्क का उपयोग करते हुए उचित दूरी का पालन करें और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।