श्री गोवर्धन धाम में हिण्डौन वालों के छप्पन भोग फूल बंगला झाँकी आज क्षेत्र से हजारों श्रद्धालु हुए रवाना

हिण्डौन/करौली श्री गोवर्धन भक्त युवा मंडल द्वारा आज गोवर्धन धाम में आयोजित विशाल छप्पन भोग ए्वं फूल बंगला झाँकी में दर्शनों के लिए शामिल होने हिण्डौन से सुबह 6 बजे दो दर्जन से अधिक बसे रवाना हुई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्दालुओं ने शामिल होने के लिऐ प्रात: छ बजे रवानगी ली।इस रवानगी के दौरान गिर्राज महाराज के जयकारों से गुंजायमान हो गया साथ ही उत्साह व श्रध्दा से श्रद्दालु धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए बसों के माध्यम से रवाना हुए।करौली,हिण्डौन सहित आसपास के कई गांवों से भी श्रद्दालु शामिल हुऐ।