सैयदराजा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी के लिए उतरे यह कद्दावर नेता, क्षेत्रों में किया जनसंपर्क

सैयद राजा विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी के लिए उतरे यह कद्दावर नेता, क्षेत्रों में किया जनसंपर्क


चंदौली- जहां एक तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है और नेताजी लोग क्षेत्र में अपने अपने माहौल बनाने शुरू कर दिया है। वहीं विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से कई लोग दावेदारी कर रहे हैं। और जनता के बीच पहुंचकर उनके समस्याओं को सुन रहे हैं। तथा अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को तोड़कर अपने पार्टी में शामिल करने की कवायद भी तेज कर दिए हैं।

जी हां हम बात कर रहे हैं चंदौली जनपद के सैयद राजा विधानसभा की। जहां बरहनी ब्लॉक के रामपुर गांव के मूल निवासी तथा बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री राम तिवारी बसपा से विधानसभा में दावेदारी कर रहे हैं। और लगातार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क करने में जुट गए हैं। आपको बताते चलें कि श्री राम तिवारी इसके पहले भी जिला पंचायत का चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें इनको विजई प्रत्याशी से मात्र 2 वोटों से पराजित होना पड़ा। और अब यह विधानसभा के दावेदार हैं जो कि बहुजन समाज पार्टी से दावेदारी कर रहे हैं और इस दौरान इन्हें लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है तथा इन्होंने अब तक दर्जनों अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई है और उसी क्रम में शनिवार को इन्होंने रामपुर लक्ष्मणपुर मथुरा चिरईगांव परसिया,महुंजी इत्यादि का में पहुंचकर जनसंपर्क किया और लोगों से अधिक से अधिक बहुजन समाज पार्टी के समर्थन में वोट करने की अपील की।