देवगढ़ में 90 दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ, कलाआपके अंदर छुपीकाबिलियत को निखारने का सबसे सुंदर माध्यम है अवंतिका आचार्य शुभारंभ

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 18 दिसंबर: युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के राजसमन्द के नेहरु केंद्र द्वारा देवगढ़ के करियर महिला मंडल पर जिला युवा समन्वयक पवन घोसलिया के निर्देशन में महिलाओ के लिए 90 दिवसीय बुनियादी व्यवसायिक शिक्षा पर आधारित आर्ट एंड क्राफ्ट प्रशिक्षण का शुभारम्भ शुक्रवार को हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला समाधान समिति सदस्य भावना पालीवाल और मुख्य अतिथि करियर महिला मंडल संरक्षक शिखा सोनी, कविता कोठारी, उषा नरानिया और विशिष्ट अतिथि नेहरु केंद्र राजसमन्द उपखंड की स्वयं सेविका अवंतिका शर्मा ने की । मास्टर ट्रेनर अवंतिका आचार्य ने बताया की आज के समय शिक्षा के साथ आप में आत्म निर्भरता के लिए हूनर होना चाहिए और कला एक ऐसा माध्यम है जो आपके मानसिक तनाव को दूर ही नहीं करता बल्कि अन्दर छुपी हुई काबिलियत को निखारता है । पेडवुमन भावना पालीवाल द्वारा बताया की करियर महिला मंडल द्वारा समय समय पर इस प्रकार के प्रशिक्षण चलाकर महिलाओ को आत्म निर्भर बनाने के लिए कई वर्षो से प्रयास किये जा रहे है पालीवाल द्वारा इस अवसर पर महिलाओ को मोटिवेट करते हुए तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है, तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है कविता प्रस्तुत की । प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रशिक्षनार्थियो को मंडल अध्यक्ष निशा चुंडावत और सचिव हेमलता पालीवाल ने सभी को अपनी बधाई प्रदान की । इस अवसर पर सुचिता राठोड, प्रियंका प्रजापत, करीना, गीता देवी, सुंदर रेगर, स्वाति सोलंकी, इंद्रा देवी, आरिफा बानो, हीना कुमारी हरिजन, नीलू चंदेल, कृतिका क्षोत्रिय, भाविका, कविता चंदेल, खुशबु सुथार, प्रियंका कुमारी, हरिप्रिया, प्रमिला रेगर, विष्णु सोलंकी, ललिता कुमारी, हिमांशी जोशी, कौशल्या, निर्मला कुमारी सहित कई क्षेत्र की महिलाये मोजूद थी ।