मुफ्त जांच शिविर का हुआ आयोजन

कानपुर (महेश प्रताप सिंह). गुरुवार को आशा की किरण महिला कल्याण सेवा समिति एवं crysta IVF के सहयोग से मुफ्त जाच शिविर का आयोजन किया गया l इस जाच शिविर का आयोजन RedCliff life Diagnostic के साथ मिल कर किया जा कैसी रहा है l यह जाच शिविर कैंब्रिज कन्वर्ट स्कूल जुहू में आयोजित किया गया l आशा की किरण की अध्यक्षा रितिका अमित कुमार का मुख्य मकसद है कि गरीब तबके के लोगों को जाच मैं मदत मिले, वही Crysta IVF पूरे भारत मेंमहिला उत्थान के लिय कार्य कर रही है और कानपुर में आशा की किरण के साथ मिल कर महिला उत्थान के लिया काम करेगी l कार्यक्रम मैं 150 से ऊपर जरूर मंद लोगों का निशुल्क जाच RedCliff के द्वारा किया गया l इस कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि के रूप मैं MLA सुरेंद्र मैथानी, जुहू थाना प्रभारी संतोष अर्य एव किदवई नगर थाना प्रभारी अखिलेश कुमार और शशि बाला ने अपनी उपस्थित दी l उनलोगों ने कार्यक्रम को बहुत सरहाया, भविष्य में आशा की किरण एव crysta IVF मिल कर ऐसे की कानपुर में काम करे l वही कैंब्रिज स्कूल के प्राचार्य सोमया शुक्ल ने ऐसा कार्यक्रम स्कूल में करते रहने के लिया कहा और सभी का आभार व्यक्त किया l Crysta IVF दिल्ली से आए हुए सामाजिक कार्य के समवाहक चंदन मिश्रा ने रितिका जी का आभार व्यक्त किया और भविष्य में आशा की किरण के साथ मिल कर कानपुर में और सामाजिक काम करने के लिय प्रेरित किया l