नीमा औरैया के तत्वाधान में सामान्य एवं जटिल रोगों के उपचार पर समाही कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में हुई एक गोष्ठी संपन्न

*प्रसिद्ध प्रसिद्ध चिकित्सकों ने अपने अनुभव और आयुर्वेद से रोगियों के उपचार हेतु दिए विचार*

नीमा औरैया की शाखा के द्वारा समाही कॉलेज ऑफ फार्मेसी लखनापुर दिबियापुर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी औरैया के डॉक्टर कप्तान सिंह ने दीप जलाकर भगवान धन्वंतरि की पूजा के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इसमें जटिल रोगों पर आयुर्वेदिक चिकित्सा के बारे में जिले के चिकित्सकों को अवगत कराया गया और डॉक्टरों ने अपने अनुभव को साझा किया तथा बताया कि ऐसा रोग जो अधिक समय से रोगी ग्रसित थे उन्हें औषधि के साथ-साथ आहार व अन्य शरीर के रोग को उचित खान-पान से भी नियंत्रित किया जा सकता है औरैया में तैनात डॉ कुमकुम पांडे ने एग्जिमा की सफल चिकित्सा पर प्रकाश डाला बेलूपुर के डॉक्टर राजेश कटिहार ने होम्योपैथी पर तथा कानपुर से आए डॉ मोना बाजपेई ने सिंड्रोम पर अपने विचार व्यक्त किए।डॉ सुधीर तिवारी ने दैनिक प्रयोग में आने वाली जांच सीबीसी ब्लड शुगर के बारे में चर्चा की हशमत वेगम ने यूनानी चिकित्सा के अनुभव के बारे में बताया इस कार्यक्रम में नीमा के जिला अध्यक्ष डॉ सर्वेश कुमार आर्य एवं कार्यशैली पर संगोष्ठी में विचार विमर्श किया और विगत दिनों में दुर्घटना से वीरगति को प्राप्त हुए श्री विपिन रावत के दुख भी व्यक्त किया गया उन्होंने कहा कि आज हमारे वीर योद्धा को संस्कार को दुखद दुर्घटना में हमने खो दिया है इसके बाद रावत और उनकी पत्नी के साथ यात्रा कर रहे अधिकारियों की आत्मा की शांति के लिए मौन व्रत धारण किया गया नीमा के पूर्व कोषाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा के पूज्य पिता डॉ श्री राम अवतार शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया गया कोरोना काल में कोरोना से युद्ध करते हुए डॉ संजीव शाक्य बिधूना के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई अंत में समाई कॉलेज ऑफ फार्मेसी के संस्थापक डॉ सुभाष चंद्र त्रिपाठी को याद करते हुए एवं कॉलेज के व्यवस्थापक त्रिपाठी का भी आभार व्यक्त किया इस अवसर पर जनपद के लगभग 75 चिकित्सकों ने भाग लिया जिसमें डॉक्टर देवेंद्र त्रिपाठी डॉ राजीव गुप्ता डॉक्टर विनोद पांडे ने भाग लिया।