छोटी सी उमर परणाई रे बाबोसा, काई थारो करियो कसूर, बेटियों के जीवन का उद्देश्य सिर्फ शादी करना नहीं :-पालीवाल

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 9 दिसंबर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा दिवेर में साथिन टमु देवी द्वारा पंचायत पर जाजम बैठक का आयोजन किया गया। जाजम बैठक में जिला महिला समाधान समिति सदस्य भावना पालीवाल, सरपंच भंवर सिंह, उप सरपंच धन्नी देवी, वार्ड पंच राजेंद्र सिंह जी कार्यक्रम के अतिथि रहे । दिवेर साथिन टमु देवी द्वारा सभी का स्वागत कर विभाग की योजनाओ की जानकारी प्रदान की। जिला महिला समाधान समिति सदस्य भावना पालीवाल ने बताया की बेटियों के जीवन का उद्देश्य सिर्फ शादी करना ही नहीं है उन्हें पढ़ा लिखा कर मजबूत ओर सशक्त बनाना है जिससे वो आत्मनिर्भर बन अपने सपनो को पूरा कर सके । बाल विवाह एवं दहेज प्रथा समाज के लिए अभिशाप है। कम उम्र में शादी होने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चे का जन्म होता है जो बाद में परेशानी का कारण बन जाता है। पालीवाल द्वारा छोटी सी उमर परणाई रे बाबोसा, काईं थारो करयो मैं कसूर गीत के माध्यम से भी महिलाओ का जागरुक किया । साथिन टमु देवी द्वारा और अतिथियों द्वारा बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, पर्दा प्रथा, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की गई । जाजम बैठक में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा क्षेत्र में जन्मी बेटियों के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बधाई सन्देश दिया गया । इस अवसर पर नेहरु युवा केंद्र उपखंड की स्वयं सेवक अवंतिका शर्मा, लीला देवी, जमुक देवी, बेनी देवी, किरण, लक्ष्मी देवी, राधा, सुशीला, शांता, विमला, सायरी देवी, अमरी देवी, नारायणी, कमला, इंद्रा, अनसी, सोहनी देवी, कांता देवी सहित कई महिलाये मौजद थी ।