खेल दिवस का आयोजन पूज्य सिंधी सेंट्रल युवा टीम के द्वारा 19 से 26 दिसंबर तक बिलासपुर में...

बिलासपुर:-पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा टीम बिलासपुर द्वारा सिंधी समाज के युवाओं के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19 से 26 दिसंबर को सेरसा ग्राउंड रेलवे में किया जा रहा है। जिसमें सिंधी समाज से कुल 16 टीमें अपनी भागीदारी दे रही हैं।
सिंधी प्रीमियर लीग की चर्चा एवं नियमावली की जानकारी देने हेतु कल दिनांक 8 दिसंबर 2021 को मोटूमल भीमनानी धर्मशाला गोल बाजार बिलासपुर में दो बैठक आयोजित की गई जिसमें पहली बैठक में सिंधी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट हेतु बनाई गई कमेटी एवं 16 टीमों के कप्तानों की महत्वपूर्ण बैठक हुई।

खेल दिवस में क्रिकेट के अलावा बैडमिंटन टूर्नामेंट व अन्य खेलों का भी आयोजन किया जाएगा
बैडमिंटन टूर्नामेंट आरंभ होने का समय 19 दिसंबर सुबह 9:00 बजे से शुरू होकर उसी दिन संपन्न किया जाएगा
इसके पश्चात दूसरी बैठक में युवा विंग की कोर टीम की सभी सदस्यों की मीटिंग हुई जिसमें सभी सदस्यों को सिंधी प्रीमियर लीग की होने वाली सभी तैयारियों की जानकारी दी गई एवं उनसे सुझाव एकत्रित कर सभी सदस्यों को जिम्मेदारी देकर सभी का मार्गदर्शन लिया गया।

इस बैठक में पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत युवा विंग के अध्यक्ष अभिषेक विधानी, सचिव नीरज जग्यासी, कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश अहूजा, मार्गदर्शक मंडल से शंकर मनचंदा, कमल कलवानी दिलीप दया लानी मुकेश विधानी,संरक्षक मंडल से धीरज रोहरा विनोद जीवनानी, विजय चुगानी राम लाल चंदानी राम सुखीजा विनोद लालचंदानी गोविंद तोलवाणी,मार्गदर्शक मंडल से अमित निभानी,अविजीत अहूजा अजय तहलियानी,उपाध्यक्ष अजय भीम नानी रॉबिन वाधवानी बंटी मनोहर वाधवानी रवि प्रीत वाणी सह सचिव विशाल पमनानी सह कोषाध्यक्ष पंकज गुरबाणी संगठन मंत्री पवन वाधवानी मनीष बुधवानी विकास गुरुवाणी अमित जादवानी सम्मानित सदस्यों में नितेश रामानी विजय पंजवानी एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।