पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु बिलासपुर स्टेशन में बॉटल क्रशर मशीन का शुभारंभ |

पर्यावरण संरक्षण एवं प्लास्टिक कचरा प्रबंधन हेतु बिलासपुर स्टेशन में बॉटल क्रशर मशीन का शुभारंभ |

सामान्यत रेलवे स्टेशनों एवं गाडियों में सफर के दौरान यात्रियों द्वारा अत्यधिक मात्रा में प्लास्टिकयुक्त बोतल बंद पानी का उपयोग किया जाता है तथा खाली बोतलों को गाडियों, प्लेटफार्म तथा यत्र-तत्र जगहों पर फेंक दिया जाता है। प्लास्टिक की बोतलें चारों तरफ फैलकर कचरे के रूप में नालियों एवं सीवरेज सिस्टम को प्रभावित करती है जो कि स्वच्छता के साथ वातावरण को भी दूषित करती है। इसी संदर्भ में मंडल द्वारा पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली प्लास्टिक के कचरे का बेहतरीन निपटान प्रबंधन हेतु बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म 01 उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय के सामने एक और बॉटल क्रशर मशीन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है इस सुविधा का विधिवत शुभारंभ दिनांक 14 मई को प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय की विशेष उपस्थिति में एक यात्री के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह, मंडल वाणिज्य प्रबंधक एस भारतीयन सहित पर्यवेक्षकगण, कर्मचारीगण तथा यात्रीगण उपस्थित थे। इस बॉटल क्रशर मशीन की विशेष बात यह है कि इस सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने वाले यात्रियों को कोका कोला कंपनी की ओर से आकर्षक रिवार्ड्स (इनाम) प्रदान किए जाएंगे वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाना तथा यात्रियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना इसका मुख्य उद्देश्य है यह पहल न केवल हमारे स्टेशन को स्वच्छ बनाएगी, बल्कि प्लास्टिक प्रदूषण को नियंत्रित करने में भी सहायक सिद्ध होगी। हम यात्रियों से अनुरोध करते हैं कि वे खाली बोतलों को इधर-उधर फेंकने के बजाय इस मशीन का भरपूर उपयोग करें और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें।