मण्डावर में साइकिल वितरण व कक्षाकक्षों का शिलान्यास, मण्डावर व क्षेत्र के विकास में नही रहेगी कोई कोर कसर- विधायक रावत, आजादी के 75 सालों में जो नही हुआ वो तीन साल में करके दिखाया है- विधायक राव

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमन्द 8 दिसम्बर जिले के भीम उपखण्ड अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत के मुख्य अतिथि व मंडावर सरपंच प्यारी कुमारी रावत , आरपी प्रदीप सिंह रावत व प्रधानाचार्य संगीता मीना के सानिध्य में साइकिल वितरण कार्यक्रम तथा दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण का शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय परिवार व ग्राम पंचायत की ओर से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर कक्षा 9 व 10 में पढ़ने वाली 71 बालिकाओं को साइकिल वितरण की गई । डीएमएफटी योजना अंतर्गत व पीएबी योजनान्तर्गत दो अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण का शिलान्यास भी किया गया। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने संबोधित करते हुए कहा कि मण्डावर सहित क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही रखी जायेगी। आजादी के 75 वर्षों बाद जो काम नही हुए वो केवल तीन सालों में करके दिखाए है। अगले चुनाव में काम के आधार पर वोट मांगने आएंगे और चुनाव तक कोई भी मांग बाकी नही रहेगी। सब कामों को प्राथमिकता के आधार पर निपटा रहे है। मण्डावर सरपंच प्यारी रावत ने मण्डावर स्कूल में राजनीति विज्ञान विषय स्वीकृत कराने की मांग रखी। ग्राम पंचायत मण्डावर क्षेत्र में 9 करोड रुपए से अधिक विकास कार्य गोलावडी से तरका आश्रम ढाक का चौड़ा तीन किमी सड़क, मण्डावर सेखजुरिया बादरिया हामतो की गुआर तीन किमी सड़क, मण्डावर से केरून्डा बाबा रामदेव मंदिर सीमा सड़क तीन किमी, चतरपुरा, ढाक का चौड़ा, रोहिड़ा व मण्डावर राजस्व गांव में कुआ, पेयजल टंकी, पाइप लाइन सहित पेयजल परियोजना , आंगनबाड़ी होली का थाक, रोहिड़ा, बादरिया में वाटर पम्प, ढाक का चौड़ा, बादरिया व मण्डावर स्कूल में वाटर पम्प की स्वीकृति पर विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी चुन्ना सिंह चौहान, उपसरपंच सुभाष सिंह, वार्डपंच भंवर सिंह, सोहन सिंह, मिठू सिंह, लाल सिंह, मकनसिंह, विरद सिंह, प्रभु सिंह, नारायण सिंह, ललित किशोर सिंह, घीसा सिंह, छगन सिंह, नरेंद्र सिंह, तेजपाल सिंह, पारसमल प्रजापत, बलवंत सिंह पीटीआई, जगदीश चंद्र, भुपेंद्रपाल सिंह, गजानंद मीना, प्रताप सिंह, जोरावर सिंह आदि मौजूद थे। संचालन मुरलीधर मालवीय ने किया।