संत एवं संस्कृति हमारी विरासत: विधायक रावत, मियाला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 20 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, क्षेत्रीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने नवविवाहिता को दिया आशीर्वाद

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 5 दिसंबर सन्त एवं यह सर्वधर्म संस्कृति प्रदेश ही नहीं बल्कि राष्ट्र की धरोहर है। हमारी यही संस्कृति हम सब को विभिन्न जाति धर्म भाषा परिवेश एवं भौगिलिक विभिन्नताओ के बाद भी हमें एक सूत्र में बांधे रखती है। आज यह सभी जाति वर्ग समुदाय के कई वर वधु एक साथ एक मंच पर एक जाजम पर परिणय सूत्र में बंधे है। यह सभी सामाजिक सरोकारों से जुड़े समाजसेवियों एवं सन्तश्री रामधन के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। आज का यह सभी समुदायों का एक ही मंच पर विवाह समारोह हमे एक सूत्र में बंाधे रखने वाली भारतीय संस्कृति की ही देन है। विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने मेवाड़ की प्रख्यात धर्म नगरी एवं मगरा मेरवाडा के रूणीजा के रूप में प्रख्यात देव नगरी मियाला में सन्तश्री राम धन एवं सर्व धर्म समाज द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में भाग लिया। विधायक रावत ने इस प्रकार के अनूठे आयोजन को लिए आयोजन समिति एवं सभी सहयोगियों को आभार व्यक्त किया। विधायक रावत ने विवाह समारोह में परिणय सुत्र में बंधे 20 नवविवाहितो को आशिर्वाद देकर परिणयोत्सव की बधाई दी। इस दौरान रामधन महाराज ,भीम सरपंच यशोदा कँवर, टोगी सरपंच शान्ता रावत, कूकरखेडा सरपंच ख्याली देवी, विमला खटीक, डूंगा जी का गाँव सरपंच कंचन राठोड, हामेला की वेर सरपंच राकेश बुनकर, ठीकरवास सरपंच मनोहर सिंह, पूर्व सरपंच अमर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, ऑम प्रकाश टांक, धन्ना लाल सेन, सामाजिक कार्यकर्ता नारायण सिंह पटेल, किशोर चंदेल, मीठा लाल नवल, नारायण लाल जाटोलिया, काना राम गोस्वामी, अर्जुन सालवी आदि मौजूद थे।