हम सबको अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिए- योगेश कुमार

पूरनपुर/पीलीभीत।शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक सेहरामऊ उत्तरी योगेश कुमार ने थाना प्रांगण में कई फलदार वृक्षों का रोपण किया।आम के वृक्षों का रोपण करते हुए उन्होंने कहा कि वृक्षों से हमें शुद्ध हवा व प्राणवायु ऑक्सीजन प्राप्त होती है। हमारे लिए हानिकारक गैस कार्बन डाइऑक्साइड को पेड़ ग्रहण करते हैं। वृक्षों के बिना हमारा जीवन असंभव है इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़-पौधे जरूर लगाने चाहिए।पेड़ों की कमी से ही प्रकृति का संतुलन भी बिगड़ रहा हैं।पेड़ो से हमें फल भी प्राप्त होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत उपयोगी व लाभदायक होते हैं।इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमित पाल,उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश शर्मा,देवेंद्र सिंह राणा,अंकित शुक्ला,कमर अब्बास,चिराग बालियान, सुरेश शुक्ला,दिनेश कुमार,नीलेश सहित कई लोग मौजूद रहे।