जज साहब कयू गये छुट्टी पर कया सच आने पहले न्याय के मामले में जज साहब की  बारी आई तो जज साहब जी सच बोलने से पहले सोमवार को छुट्टी पर थे।  सोमवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार और आईजी अजि

न्याय के मामले में जज साहब की बारी आई तो

जज साहब जी सच बोलने से पहले सोमवार को छुट्टी पर थे।
सोमवार को दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार और आईजी अजिताभ कुमार झंझारपुर नहीं पहुचे। दोनों अधिकारी द्वय के आने की संभावना को लेकर प्रशासन तैयार था। रविवार को दोनों अधिकारी 18 नवंबर को हुए एडीजे और दो पुलिस अधिकारी प्रकरण की जांच करने और यथास्थिति जानने के लिए पहुंचे थे। साढ़े पांच घंटे की पूछताछ में अधिवक्ता, जेई, एक डॉक्टर, दो एपीपी और पुलिसकर्मी का बयान लिया। कोर्ट कर्मी और न्यायिक अधिकारी का बयान संभावित था जो रविवार को नहीं हुआ। आयुक्त ने भी जाते समय अधूरी जांच और जानकारी को पूरा करने दुबारा आने की बात कही थी।

घटना में एक पक्ष के पीड़ित सदस्य एडीजे प्रथम अविनाश कुमार का बयान नहंी हुआ था। साथ ही किसी कोर्ट कर्मी ने भी बयान नहीं दिया था। सोमवार को भी एडीजे नहीं थे। जानकारी मिली कि वे छुट्टी पर हैं। कोर्ट कर्मी भी उनके आने और बयान देने के बाद ही अपनी बात कहना चाहते थे। अधिकारी द्वय के आने की सूचना सुनकर कई अधिवक्ता घटना की जानकारी देने को उत्सुक थे जिनका दावा था कि वे प्रत्क्षयदर्शी हैं। एसडीओ शैलेश कुमार चौधरी ने दोपहर तक जज की उपलब्धता की जानकारी लेने का प्रयास करते दिखे। एसडीओ ने कहा कि माननीय जज का ही पक्ष लेना सबसे जरूरी था। वे नहीं थे इसलिए अधिकारी द्वय का आना स्थगित हो गया