खेल क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को निखारे युवा:- कुंर्डिया, रेगर समाज की प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट
राजसमंद 18 नवम्बर रेगर समाज की चार दिवसीय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ उपखण्ड के समीप बाजुन्दा रोड पर 10 स्क्वायर स्पोर्ट्स एण्ड डिफेन्स एकेडमी ग्राऊण्ड पर हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता समारोह के उद्घाटन समारोह के अध्यक्ष रेगर समाज महासभा के पुर्व अध्यक्ष विजय लाल फुलवारी, मुख्य अतिथि भामाशाह गोपी लाल कुर्डिया थे। समारोह को सम्बोधित करते हुए समारोह के मुख्य अतिथि कुर्डिया ने कहा कि रेगर समाज के युवाओं में किसी भी प्रकार की प्रतिभाओं की कमी नहीं है। हमें हमारे युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए एक सशक्त प्लेटफार्म उपलब्ध कराने की आवश्यकता है। कुर्डिया ने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार के समाज के खेल कुम्भ हमारे समाज के युवाओं को खेल क्षेत्र में अपनी प्रतिभाओं को आगे लाने को लेकर भविष्य में मील का पत्थर साबित होंगे। समारोह को विशिष्ट अतिथि मगरा पट्टी के अध्यक्ष शिक्षाविद सेनि प्रधानाचार्य मोहन लाल उदेनिया, रेगर समाज 70 गाँव शम्भूगढ़ के अध्यक्ष डाल चन्द मुंडोतिया, नेत्र विशेषज्ञ डा. नरेन्द्र जैलिया, एसबीआई के शाखा प्रबंधक भानुप्रकाश, मगरा पट्टी के संयोजक जर्नलिस्ट सिंघानिया दुर्गाप्रसाद, उपरली चौकी अध्यक्ष काना राम गोस्वामी, रोशन जैलिया सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे। समारोह के प्रारम्भ में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा साफा, पुष्पहार एवं स्मृति चिन्ह द्वारा अभिनन्दन किया गया। समारोह के बाद मुख्य अतिथि ने बेर्टिंग एवं अध्यक्ष ने बालिंग का क्रिकेट टूर्नामेंट की औपचारिक शुरूआत की। जिसके बाद प्रथम मेच पुर भीलवाड़ा एवं टोंक के बीच खेला गया जिसमे विजेता रही।