एसपी ने बीती रात मेरापुर थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर ,जगदीश वर्मा को सौंपा मेरापुर का चार्ज

मेरापुर फर्रुखाबाद। खाकी पर दाग लगाकर घूम रहे दो थानाध्यक्ष की तैनाती में फेर बदल किया गया है। इसके साथ ही स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) को भी एसपी नें बीती रात भंग कर नयी एसओजी टीम का गठन किया है।
एसपी ने बीती रात कंपिल थानाध्यक्ष राजेन्द्र विक्रम सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। थानाध्यक्ष शमसाबाद को कंपिल का थानाध्यक्ष बनाया गया है। पुलिस लाइन से मनोज कुमार भाटी को शमसाबाद का थानाध्यक्ष बनाया गया है । पुलिस लाइन से जगदीश वर्मा को मेरापुर थानाध्यक्ष बनाया गया है । विवादित थानाध्यक्ष मेरापुर को लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस लाइन से दारोगा सत्यप्रकाश को थानाध्यक्ष नवाबगंज बनाया गया है। नवाबगंज के विवादित थानाध्यक्ष अच्छे लाल पाल को लाइन हाजिर किया है। निरीक्षक अनिल कुमार चौबे को चुनाव सेल का प्रभारी, पुलिस लाइन से निरीक्षक रामलक्ष्मण सिंह यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी बीआईपी से पुलिस लाइन से निरीक्षक अशोक कुमार सिंह निरीक्षक अपराध कोतवाली फर्रुखाबाद, निरीक्षक राजव रावत को पुलिस लाइन से निरीक्षक अपराध कायमगंज, बनाया गया है। कोतवाली मोहम्मदाबाद की मदनपुर चौकी इंचार्ज बलराज भाटी को एसओजी प्रभारी बनाया गया है। एसओजी प्रभारी जय प्रकाश शर्मा को प्रभारी सर्विलांस बनाया गया है। कोतवाली कायमगंज के एसएसआई विनोद यादव को मदपुर मोहम्मदाबाद चौकी का इंचार्ज बनाया गया है। पुलिस लाइन से महिला दारोगा हर्षमुखी को प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया है।
एसओजी में भी नये सिपाहियों की तैनाती

जनप्रतिनिधियों की कृपा पात्र कई एसओजी के सिपाही वर्षीं से एसओजी टीम के डटे थे। लिहाजा इस बार एसपी नें सभी को किनारे लगा दिया । 9 नये कांस्टेबल टीम में तैनात किये गये है। एसओजी के सिपाही ललित कुमार थाना मऊदरवाजा, सचेन्द्र सिंह को कायमगंज कोतवाली, जितिन त्रिपाठी थाना कमालगंज, सुरेन्द्र कुमार को कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैंनाती दी गयी है। इसके साथ 11 चालकों को भी इधर से उधर किया गया है।