खेल क्षेत्र में बेहतर भविष्य की अपार संभावनाएं :-डॉ रावत, रावत ने किया जिला स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता का समापन

भीम से दुर्गाप्रसाद सिंघानिया की रिपोर्ट

राजसमंद 17 नवम्बर शिक्षा विभाग के द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता का समापन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालातो की गुआर में राजस्थान वित्त आयोग के सदस्य स्क्वाईडन लीडर डा. लक्ष्मण सिंह रावत ने किया। डा. रावत ने बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की। डा. रावत ने जिला स्तरीय सॉफ्ट बॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल क्षेत्र में बेहतर भविष्य की अपार संभावनाए है। खेल क्षेत्र युवाओ के भविष्य निर्माण का अपना अलग क्षेत्र है। रावत ने कहा कि विधायक सुदर्शन सिंह रावत के प्रयासो से क्षेत्र से भी खेल प्रतिभाए निकल निखर कर आएगी। विधायक के अथक प्रयासों से प्रत्येक पंचायत मुख्यालय पर रनिंग ट्रेक एवं खेल स्टेडियमो का निर्माण हो रहा है। जहां पर हमारे बच्चे एवं खास तौर पर गाँव में ही स्टेडियम होने से हमारी बेटिया भी अपनी प्रतिभा को निखार सकेंगी। खेल क्षेत्र में प्रतिभाए जब बेहतर प्रदर्शन कर राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगी। तो यही खिलाड़ी भविष्य के ओलम्पिक एवं प्रदेश के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बनेगे। यह खिलाड़ी अपने परिवार, गाँव, ढाणी, समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। खिलाड़ी कोटे से यही खेल प्रेमी सरकार में बड़े पदों पर भी चयनित हो सकते है। खेल क्षेत्र में प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर राजकीय सेवा में जाने का अच्छा प्लेटफार्म है। इन्ही में से जब अच्छा खिलाड़ी डीपीएड, बीपीएड करके पीटीआई बनेंगे तो हमारे क्षेत्र में और सैकड़ो खेल प्रतिभाए निखार कर आगे लाएंगे। इससे पूर्व अतिथियों ने विद्या की देवी सरस्वती की मूर्तिं पर पुष्पहार एवं दीप प्रज्जवलित किया। सभी मेहमानों, जनप्रतिनिधियो, शिक्षा विभागीय अधिकारियों का ग्राम पंचायत बालातो की गुआर की सरपंच विमला खटीक की और से राजस्थानी परम्परा अनुसार पुष्पहार एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। विधायक रावत ने सभी विजेता खेल प्रतिभाओं से हाथ मिलाकर परिचय किया एवं प्रशस्ती पत्र व शिल्ड प्रदान कर नवाजा । कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षक गोविन्द प्रसाद भाट ने प्रतियोगिता का अन्तिम प्रतिवेदन पस्तुत किया। इस दौरान प्रदेश की गहलोत सरकार, खेल मंत्री अशोक चांदना द्वारा खेल प्रतिभाओं को निखारने एवं राजकीय सेवाओं में खिलाडियों के कोटे को लेकर किये जा रहे सकारात्मक निर्णयों को लेकर सीएम गहलोत, मंत्री चांदना एवं स्थानीय विधायक का आभार व्यक्त किया। बताया कि स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह रावत द्वारा पूरे भीम देवगढ़ विधानसभा की खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए जो प्रत्येक पंचायत मुख्यालयो पर स्टेडियमो की स्वीकृतिया कराई है। उनके सकारात्मक परिणाम भविष्य में हमारे क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस दौरान सीबीईओ अनिल कुमार शर्मा, ब्लॉक कांगेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व सरपंच अमर सिंह, पुर्व सरपंच ओम प्रकाश टांक, भीम सरपंच यशोदा कँवर, टोगी सरपंच शान्ता देवी, डूंगा जी का गाँव सरपंच कंचन राठोड़, कूकरखेड़ा सरपंच ख्याली देवी, सामजिक कार्यकर्ता किशोर चंदेल, नारायण सिंह, ऋषिराज सिंह, युवा कांगेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, धन्ना लाल सेन सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।