चंदौली - OLX पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ भुक्तभोगी पहुंचा चकिया कोतवाली, इतने रुपए का लगा झटका

चंदौली - चकिया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमोली निवासी फरमान पुत्र इस्तियाक हुसैन ऑनलाइन बिजनेस का शिकार हो गया फरियाद लेकर पहुंचा चकिया कोतवाली यह था मामला फरमान ने कुछ दिन पहले ओ एल एक्स पर एक बोलेरो गाड़ी देखी थी जिसकी कीमत ₹200000 थी जिससे उसको खरीदने की बात हुई विक्रेता ने अपना नाम रियाज अहमद पुत्र सुलेमान अहमद निवासी गुरुद्वारा रोड बाराबंकी का रहने वाला बताया और उसने कहा मेरे पेटीएम खाते में ₹30000 डाल दो जो बयाना के तौर पर फिक्स हो जाएगा कुछ दिन बाद में मालूम चला कि विक्रेता ने फर्जी वेबसाइट बनाकर पैसा एठ लिया भुक्तभोगी नेआज दिन सोमवार को चकिया कोतवाली में प्रार्थना पत्र लेकर तहरीर दी जिस पर चकिया कोतवाली पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया