चंदौली- चकिया तहसील में आवास एवं शौचालय के लिए महिलाओं ने किया प्रदर्शन, बताया प्रभारी मंत्री के सामने रखेंगे अपनी मांग

चंदौली, चकिया तहसील क्षेत्र के हिनौती उत्तरी ग्राम पंचायत के दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने आवास एवं शौचालय के लिए अपने ग्राम प्रधान के ऊपर आरोप लगाते हुए तहसील गेट पर किया प्रदर्शन चकिया तहसील क्षेत्र में आज उस समय महिला उग्र हो गई जब उन्हें पता चला कल हमारे जिले में जिले के प्रभारी मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल का आगमन चकिया ब्लॉक में होना है तभी आनन-फानन में लाभार्थी से वंचित महिलाओं ने आज दिन सोमवार को तहसील गेट पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया लगभग 20 से 25 की संख्या में महिलाओं ने प्रदर्शन किया और उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत हिनौती लोहरपुरवा के ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया बताया कि प्रधान ने हमसे सारा कागजात लिया लेकिन हमें आज तक ना ही शौचालय मिला और ना ही आवास के लाभार्थी सूची में मेरा नाम डलवाया गया है लगभग 4 साल बीतने के बाद भी आज भी हम लोग अपात्र हैं महिलाओं ने बताया कि अगर कल प्रभारी मंत्री का दौरा अगर ब्लॉक परिसर में होता है तो हम लोग उनके सामने अपने मांगों को रखेंगे इस दौरान मौजूद अपना दल एस महिला प्रकोष्ठ की विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष संजू पटेल रामरति शीला मीरा देवी आदि महिलाएं उपस्थित रहे