प्रीमियम शराब के नाम से काटी जा रही जनता की जेब ?

धमतरी:- जिले के अधिकांश मदिराप्रेमी मायूस दिख रहे हैं, मदिराप्रेमी शराब दुकानों में शराब लेने पहुँच तो रहे हैं किंतु वहाँ पहुच कर उन्हें ठगा सा महसूस होने लगता है,क्योंकि अधिकांश शराब दुकानों में मशाला शराब उपलब्ध नही होती हैं, जिसकी कीमत बीते दो वर्ष में तरक़ीबन 40 रुपये प्रति पाव की वृद्धि हुई हैं, वही अंग्रेजी शराब दुकानों में गोआ स्पेशल 120 रुपये प्रति पाव लेने पहुच रहे हैं जहाँ दर पूछने पर उन्हें यह बताया जा रहा है गोआ प्रीमियम है,जिसकी एम.आर.पी.120 रुपये प्रिंट है किंतु 150 रुपये में बेची जा रही हैं, जिसका निर्माण फरवरी अंकित है,मजबूरी वश सामान्य मदिराप्रेमीयो के पास या तो बजट से ज्यादा वाली शराब या देशी प्लेन शराब पीने मजबूर हो रहे हैं,

मदिराप्रेमीयो से जब चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि शराब दुकानों में गोआ स्पेशल, गोल्डन गोआ,और अन्य रेग्युलर शराब उपलब्ध होने के बावजूद करीब 1 माह से गोआ प्रीमियम के नाम से आम जनता की जेब काटी जा रही हैं।

विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकतर ग्राहक गोआ स्पेशल शराब जिसकी कीमत 120 रुपये हैं वही खरीदते हैं,गोआ प्रीमियम शराब कोरोना के समय लॉक डाउन में मंगाया गया है जिसका विक्रय नही हो पा रहा है जिस वजह से गोआ की अनुपलब्धता बता कर विक्रय किया जा रहा है,

शराब प्रेमी हो रहे मायूस
हर रोज लोग शराब खरीदने के लिए एक बजट लेकर शराब दुकानों में पहुंचते है किंतु दुकान पर पहुच उन्हें मायूसी ही हाथ लगती है,जो शराब उनके हाथ थमाई जाती है जिसकी प्रिंट कीमत 120 रुपये है जिसकी निर्माण तिथि फरवरी है उसका 150 रुपये वसुला जा रहा है,पूछने पर गोआ प्रीमियम की बात कही जाती जाती है,

इस विषय पर श्री मित्तल जी से दूरभाष पर लगातार संपर्क करने पर भी फोन नही उठाया गया,वही आबकारी विभाग के अन्य नम्बरों में भी फोन किया गया किन्तु जिम्मेदार अधिकारीयो के पास फोन उठाने की भी फुर्सत नही है,कुल मिलाकर कहा जाए आम जनता लूट रही जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुवे हैं।