झारखंड ,चुनाव आयोग के अनुसार कांग्रेस महागठबंधन को बहुमत, 81 सीटों के रुझान आए सामने

झारखंड, विधानसभा के सभी 81 सीटों के रुझान सामने आ गए हैं. कांग्रेस और जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है. आयोग की वेबसाइट्स के मुताबिक इस वक्त झारखंड मुक्ती मोर्चा सबसे ज्य़ादा सीटों के साथ लीड कर रही है. JMM को 25 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं कांग्रेस 13 सीटों पर आगे चल रही है. भारतीय जनता पार्टी को 27 सीट मिलता हुआ दिख रहा है. आजसू को तीन, बीएसपी को 1, सीपीएम को एक, झारखंड विकास मोर्चा को चार और आरजेडी को पांच सीटों पर बढ़त हासिल है. वहीं एक सीट पर निर्दलीय उम्महीदवार लीड कर रहा है. इन आंकड़ों को देखें तो कांग्रेस प्लस को बहुमत का आंकड़ा जो 41 सीटों का है वह आसानी से मिलता हुआ दिख रहा है. झारखंड में 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों में मतदान हुआ था. बीजेपी जहां एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने की उम्मीद कर रही है तो वहीं कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन की नजर सत्ता पर दोबारा वापसी की