खुटार पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

*खुटार पुलिस ने दो जिला बदर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार**


खुटार/शाहजहांपुर।प्रभारी निरीक्षक थाना खुटार मनोज कुमार त्यागी के नेतृत्व में खुटार पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य कर रही है।खुटार पुलिस लगातार क्षेत्र में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सक्रियता बरत रही है।पुलिस की सक्रियता से थाना क्षेत्र में लगातार अपराधों एवं अपराधियों पर नियंत्रण भी देखने को मिल रहा है
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार को मुखबिर के माध्यम से जिलाबदर अपराधी अब्दुल कयूम एवं मुनीश अहमद के गांव हिटोटा में होने की सूचना मिली।सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने पुलिस टीम के साथ पहुंच कर दोनों जिला बदर अपराधियों निवासी हिटोटा थाना खुटार जनपद शाहजहांपुर को रविवार लगभग नौ बजे हिटोटा तिराहे से पूरनपुर रोड पर लगभग 50 कदम आगे की ओर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों पर मुकदमा पंजीकृत करके न्यायालय भेज दिया गया गया।जिला बदर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार त्यागी,उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह,सिपाही राजेश कुमार,रिंकू कुमार,अक्षय कुमार आदि शामिल रहे।