सरेली घाटी में रात्रि जागरण के साथ जवारा विसर्जन किया

भीम से हीरालाल भाट की रिपोर्ट
राजसमंद 14 नवंबर भीम उपखंड क्षेत्र के थानेटा ग्राम पंचायत अंतर्गत अजीतगढ़ की पहाड़ियों के बीच स्थित सरेलीघाटी सेंडमाता मंदिर पर शनिवार को रात्रि जागरण एवं विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। रविवार को शोभायात्रा के साथ ज्वारा विसर्जन किया गया। भोपाजी धर्मेंद्रकुमार, मदनलाल, किशनसिंह, लक्ष्मणसिंह, मिठुलाल आदि द्वारा माता की प्रतिमा को विशेष श्रंगारित कर पूजा अर्चना करते हुए ढोल नगाड़ा डीजे की धुन पर शोभायात्रा निकालते हुए अजीतगढ़ के तालाब में ज्वारा विसर्जन किया गया। इससे पूर्व शनिवार को रात्रि जागरण एवं भजन संध्या के दौरान द्वारकाधीश म्यूजिकल ग्रुप भीम के द्वारा गायक कलाकार देवेंद्र सोलंकी मुकेश कुमार सत्यनारायण रुपावत दशरथ कुमार आदि की टीम ने देर रात तक भक्ति भाव से विभोर करते हुए रोमांचपूर्ण शानदार प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम थानेटा सरपंच दीक्षा चौहान मोहनसिंह फौजी सरदारसिंह भाट समाज कलवारा अध्यक्ष राधेश्याम रूपावत गोपुत्र जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार भाट, मंगरा अध्यक्ष रमेश कविया, युवा अध्यक्ष राजुगोरमात, संजय कुमार सेदरिया कन्हैयालाल गोरमात, बीएल भट्ट, आदि अतिथियों के सानिध्य में आयोजित हुआ। आयोजक हीरालाल भाट ने बताया कि सरेलीघाटी सेंडमाता मंदिर पर देवउठनी ग्यारस के अवसर पर रात्रि जागरण के दौरान मंदिर पर विशेष साज सजावट कर रोशनी से जगमगाहट करते हुए माता की महाआरती के साथ मां की प्रतिमा का अलग-अलग सिंगार धराया गया और ज्वारा विसर्जन की शोभायात्रा रवाना हुई। इस अवसर पर उज्जैन नरेश रामलाल भट्ट ,जवानी प्रसाद इंजीनियर दिनेशकुमार, नवीनकुमार, मुकेशकुमार, जतिनकुमार, राकेशकुमार, रमेशकुमार, मिश्रीलाल, गोविंदसिंह, नारायणसिंह, किशनसिंह लक्ष्मणसिंह हरिसिंह केसरसिंह, देवीसिंह, हेमेंद्रसिंह, आदि सहित कई महिला-पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे।