हरनहाई में भाजपा के सदस्यता शिविर का हुआ आयोजन,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण मिश्रा ने सैकड़ो लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

खुटार/शाहजहांपुर।मेरा परिवार, भाजपा परिवार के अन्तर्गत खुटार मंडल के शक्तिकेंद्र हरनहाई में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण मिश्रा संटू की अध्यक्षता में सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एडवोकेट सुभाष शुक्ला ने पटका पहनाकर प्रवीण मिश्रा को सम्मानित किया उसके बाद सदस्यता अभियान प्रारंभ किया गया और 235 नए सदस्य बनाए गए।इस मौके पर हरिहरपुर प्रधान कैलाश कुमार को प्रवीण मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।इसके साथ ही बड़ी संख्या में सम्मानित क्षेत्रवासियों ने देश को प्रगति के मार्ग पर अग्रसर करने वाली पार्टी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर हरनहाई प्रधान होतेलाल,प्रधान चांदपुर पंकज मिश्रा,राजू दीक्षित,मुकेश तिवारी पत्रकार, राकेश तिवारी,पीयूष अवस्थी, शोभित मिश्रा, बसन्त शर्मा, शोभित कुमार,संदीप शुक्ला,सन्तोष त्रिवेदी,रजनीश शुक्ला,हरनन्दन प्रधान,जय कुमार त्रिवेदी आदि का सहयोग रहा।